September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: सीमेंट वाली सड़क निर्माण में उड़ रही मानक की खुली धज्जियां, हर बार EO का होता है एक ही जवाब

  

Maharajganj: सीमेंट वाली सड़क निर्माण में उड़ रही मानक की खुी धज्जियां, हर बार EO का होता है एक ही जवाब

          सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में इस समय विकास के नाम पर खुली लूट मची हुयी है, श्रीरामजानकी मंदिर रोड़ को सीमेंट वाली सड़क का निर्माण बड़ी तेजी से हो रहा है, जिस तेजी से निर्माण हो रहा है उतनी ज्यादा इस सड़क निर्माण मे भ्रष्टाचार भी हो रहा है, मानक की धज्जियां उड़ाते हुए इस का निर्माण कार्य चल रहा है, जब कि अधिशासी अधिकारी वही हर जवाब की तरह इस बार भी देखवा रहे है की बात कह डाली, अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचार की क्या जांच होगी?
    बताते चले इस समय श्रीरामजानकी मंदिर रोड़ को जो पहले पिच था उखाड़ कर सीमेंट वाली सड़क निर्माण का कार्य बड़ी ही तेजी से किया जा रहा है, चाहे पत्थर डालने का हो या फिर पत्थर के उपर डस्ट, पिच उखाड़ने के बाद नीचे पहले से मौजूद पत्थरों पर थोड़ी और पत्थर डाल कर उपर से मिट्टी मिक्स लोकल बालू डाल कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
 

Maharajganj: सीमेंट वाली सड़क निर्माण में उड़ रही मानक की खुी धज्जियां, हर बार EO का होता है एक ही जवाब

   इस सन्दर्भ मे जब अधिशासी अधिकारी से बात की गयी तो उन्होने कहा सड़क निर्माण मे दो लेयर पत्थर डालना है वही जब यह पूछा गया कि पत्थर के उपर डस्ट डाला जाएगा या फिर लोकल बालू तो उन्होंने कहा हमे नही जानकारी अभी किसी को भेज दिखवा रहे है।
   इस के पहले भी यहीं निर्माण हो रहे सड़क के बगल मे ंजो नई सीमेंट वाली नाली का निर्माण हुआ है उसमे भी मानक की धज्जियां उड़ायी गयी है, उस समय भी अधिशासी अधिकारी ने यही जवाब दिया था कि हम देखवाते है।
    वैसे अधिशासी अधिकारी का यह जवाब कि किसी को भेज कर दिखवाते है, कोई नया नही है क्यों कि नगर मे मानक की धज्जियां अत्यधिक नाली व सड़क निर्माण मे उड़ायी ही नही गयी है बल्कि उड़ायी जा रही है और साहब सिर्फ देखवाने की बात कहते रहते है, और अब तक किसी भी ठेकेदार के विरूध न तो कोई जांच हुयी और न ही कोई कार्यवाही और ऐसे ही सब गोलमाल का खेल चल रहा है।
     

error: Content is protected !!