सिसवा बाजार-महराजगंज। नाबालिग बच्चों से कार्य न लिया जाए, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके उपर कार्यवाही होगी, उनके हाथो मे कलम किताब होनी चाहिए, सरकार ने ऐसा नियम तो बना दिया लेकिन यहां तो खुलेआम 14 से 16 साल के नाबालिग लड़कों से मजदूरी करवायी जा रही है, वह भी ऐसी जगह जहां खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है और उसी परिसर में यह सब हो रहा है लेकिन कार्यवाही तो दूर कोई देखने वाला नही है।
सिसवा नगर स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में कस्तुरबा विद्यालय के बगल प्रा0विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़ कर जो जानकारी मिल रही है वहां कस्तुरबा के बच्चियों के लिए एक बड़ा हास्टल का निर्माण किया जा रहा है, इस की नींव का कार्य शुरू हो गया है, लेकिन नींव में सेम यानी तृतीय श्रेणी के इंटों को प्रयोग तो हो ही रहा है, सीमेंट वाले मसाले की हालत यह है कि सीमेंट कम सफेद वाला बालू ज्यादा नजर आ रहा है यानी यहां भी मानक की धज्जियां उड़नी शुरू हो गयी है, यहां सबसे बड़ी बात यह है कि 14 से 16 वर्ष के नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवयी जा रही है, जिनके कंधों पर किताब के बैग होने चाहिए उनके कंधों पर ईट और सीमेंट की बोझ है, इतना ही नही यहां एक ऐसा ही नाबालिग लड़के को बाकायदा मिस्त्री का कार्य भी करते देखा जा सकता है, अब यही नही समझ में आ रहा है कि जहां तीन नाबालिर्ग इंट और सीमेंट के मसाले को नीव तक पहुंचाने में लगे हुए थे तो वही चौथा नाबालिग मिस्त्री बन कर नींव की चुनाई कर रहा था।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में इस तरह निर्माण मे अनियमितता हो रही है और नाबालिग मजदूरी कर रहे है तो सवाल उठता ही है कि स्कूल चलों अभियान का क्या यही असलियत है।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला