सरकार डिजिटल इण्डिया के तहत स्मार्टफोन बांटने का कार्य कर रही है, गरीब छात्र व छात्राएं जो स्मार्टफोन नही खरीद सकते है आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सपनों को साकार कर रहे है, वह अब टेबलेट/स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर एकडंगा स्थित लखपति देवी परमेश्वर भगत पीजी कालेज में आज रविवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा विधान सभा के विधायक प्रेमसागर पटेल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि एनबी पाल व जनार्दन प्रसाद गुप्त रहे, वही नोडल अधिकारी विवेकानंद दुबे भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीपप्रज्वलित कर किया गया, इस के बाद विद्यालय के बच्चियों द्वारा माँ सरस्वती बंदना व स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया, वही आये अतिथियों का माल्यापर्ण कर व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य अवनीश कुमार शुक्ल ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रेमसागर पटेल ने कहा कि सरकार डिजिटल इण्डिया के तहत स्मार्टफोन बांटने का कार्य कर रही है, गरीब छात्र व छात्राएं जो स्मार्टफोन नही खरीद सकते है आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सपनों को साकार कर रहे है, वह अब टेबलेट/स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

इस के बाद मुख्य अतिथि प्रेमसागर पटेल द्वारा छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कर शुभारंभ किया गया, फिर संरक्षक सोमनाथ चौरसिया के साथ आये अतिथियों ने स्मार्टफोन का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में लखपति देवी परमेश्वर भगत पीजी कालेज के प्रबंधक अविनाश चौरसिया, संरक्षक सोमनाथ चौरसिया, जनार्दन गुप्ता, एनबी पाल, अवधेश चौबे, सत्यनारायण चौहान, संजय चौरसिया, अजय कुमार सिंह, राजेश चौरसिया, बच्चन लाल गौंड, धर्मवीर पटेल, शशिकला सिंह, प्रदीप चौरसिया, अमरेंद्र मणि त्रिपाठी, नृपेंद्र सिंह, कन्हैया प्रसाद, राहुल पटेल, बैजनाथ सिंह, ओंकार तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, मोहन चौबे, जितेंद्र चौधरी, मुन्ना गौंड, रामेश्वर जायसवाल, जितेंद्र वर्मा साहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों के साथ कालेज के छात्र व छात्राओं के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे।
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University : जानिए कौन हैं गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन