September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: मौत का दावत दे रहा है पुल, कभी भी रुक सकता है दर्जनों गाँवो का आवागमन

          

Maharajganj: मौत का दावत दे रहा है पुल, कभी भी रुक सकता है दर्जनों गाँवो का आवागमन

निचलौल-महराजगंज। तहसील ग्राम पंचायत रौतार शिव पार्वती शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित नहर का पुल जर्जर हो चुका है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जब कि इस पुल से दर्जनों गांवों के  हजारों के संख्या में लोग गुजरते है वही बच्चे  स्कूल भी आते जाते है, इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
      लोगो  का कहना है कि अगर यह पुल नहीं बनता है तो हम सबके बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे और निजी वाहन का आवागमन भी बन्द हो जायेगा है। पुल का निचला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जो कभी भी किसी समय टूट का ध्वस्त हो सकता है ऐसे में कोई बड़ी घटना को दावत दे रहा है।
   लोगो का कहना है कि नहर का पुल  सन 1979 में निर्माण कराया गया है  लेकिन आज तक इस पुल का मरम्मत भी नहीं करवाया गया है । नहर का पुल वर्तमान में बेहद जर्जर अवस्था में है जिससे ग्रामीणों मेें आक्रोश है ।
 

error: Content is protected !!