September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: बाराती वाहन और गन्ना लदी ट्राली में भीषण भिड़ंत, आधा दर्जन बाराती घायल

 

Maharajganj: बाराती वाहन और गन्ना लदी ट्राली में भीषण भिड़ंत, आधा दर्जन बाराती घायल

         सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर बीती रात एक बाराती वाहन और गन्ना लदी ट्राली में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन बाराती घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये सिसवा पीएचसी ले जाया गया जहां घायलों की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल भेज दिया गया वही कोठीभार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
   मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम कैमा निवासी अमरजीत गुप्ता के बेटे की बारात मंगलवार रात लगभग 8 बजे गोरखपुर के लिए बारात जा रही एक चार पहिया वाहन और गन्ना लदी ट्राली में सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर ग्राम हरपुर पकड़ी के पास टक्कर हो गई। इस हादसे में बाराती संजय 35, शिवपूजन 45, गौतम 30, मुनीब 35, राजेश गुप्ता 29 व विष्णु 27 गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गम्भीर स्थिति को देखतें हुये उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
     वही कोठीभार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।

error: Content is protected !!