September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: निर्माण में खुली लूट का खेल, कौन है जिम्मेदार

 

Maharajganj: निर्माण में खुली लूट का खेल, कौन है जिम्मेदार

              सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में इस समय विकास कार्य के नाम पर निर्माण में खुली लूट का खेल चल रहा है अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ने में लगे हुए, जैसे लग रहा है ठेकेदारों से उनकी अच्छी बनती है इस लिए वह खुद की जिम्मेदारी से बचने के फिराक में है। लूट के खेल में कौन कौन शामिल है जांच हो तो साफ हो जाएगा।
      बताते चले सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में इस समय करोड़ों रूपये का विकास कार्य चल रहा है, कही सीमेंट वाली नाली तो कही नाला, तो कहीं सीमेंट वाली सड़क का निर्माण चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य में जितना हो सके मानक की धज्जियां उड़ायी जा रही है, नौका टोला से मुख्य से जोड़ने वाली जो सड़क है हरिजन बस्ति के पास सीमेंट वाली सड़क व बीच में सीमेंट वाले नाले का निर्माण चल रहा है, आप खुद सीमेंट वाले नाले का निर्माण देखें तो साफ दिखाई देगा कि यहां मानक की जम कर धज्जियां उडायी जा रही है, नाले के निर्माण में तो मानक की धज्जियां उड़ ही रही है जब सड़क का निर्माण होगा तो क्या हालत होगी।
     ऐसे मामले मे जब अधिशासी अधिकारी से बात की जाती है तो अब खुद से पल्ला झाड़ यह कहते है कि इंजीनियर से बात करें वही इंजीनियर का कहना है कि निर्माण कार्य स्थल मे जाता रहता हूॅ, ऐसे में निर्माण कार्य में जिस तरह धज्जियां उड़ायी जा रही है तो इसका जिम्मेदार कौन है। पल्ला झाड़ने के पीछे क्या राज है यह सब जानते है, इतना तो साफ है कि जो लूट का खेल चल रहा है जांच हो तो बड़ा खुलासा हो सकता है।

error: Content is protected !!