September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: नाला निर्माण में फिर उड़ रही मानक की धज्जियां, EO का जवाब सुन चौक जाएंगे

     

Maharajganj: नाला निर्माण में फिर उड़ रही मानक की धज्जियां, EO का जवाद सुन चौक जाएंगे

       सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रहा है, निचलौल बस स्टेशन के पास दो माह पहले गिरे निर्माणाधीन नाले का फिर निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन भ्रष्टाचार में कोई कमी है, जितना हो सकता है मानक की धज्जियां उड़ायी जा रही है, जब मुख्य मार्ग पर यह हालत है जहां से आम जनता की नही बल्कि अधिकारियों का आना जाना होता है तो सोचिए अन्य जगहो पर होने वाले निर्माण में किस कदर मानक की धज्जियां उड़ायी जाती होंगी जहां सिर्फ उसी मुहल्ले के लोग आते जाते होंगे, वैसे अधिशासी अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए अब जूनियर इंजिनयर को जवाब देह बना डाला है।
 

Maharajganj: नाला निर्माण में फिर उड़ रही मानक की धज्जियां, EO का जवाद सुन चौक जाएंगे

      बताते चले सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर निचलौल बस स्टेशन के पास मुख्य सड़क के पूरब तरफ नगर पालिका परिषद द्वार पिछले साल लाखों रूपया खर्च कर सीमेंट वाले नाले का निर्माण कराया गया जो आज भी अधूरा है, और इस नाले के निर्माण मे जम कर मानक की धज्जिंया उड़ायी गयी, इस नाले में अब तक एक बूंद पानी नही आया जब कि निर्माण के लगभग 6 माह बाद की लगभग 10 मीटर निर्माणाधीन नाला अपने आप ध्वस्त हो गया, इस नाले के ध्वस्त होने के बाद मलवा हटाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी और पुनः नाला निर्माण की बात कही जाने लगी, ऐसे में ध्वस्त होने के लगभग 3 माह बाद ध्वस्त नाले का निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन वही पहले की ही तरह मानक की धज्जिया उड़ाते हुए, नीचे गिट्टी की जगह टूकड़े इंटों को ही नही बिछाया गया बल्कि ध्वस्त हुए नाले के कंक्ररीट को बिछाने के साथ सरीया को फिर प्रयोग मे लाया जा रहा है।
      इस सम्बंध मे जब अधिशसी अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने साफ कहा कि हम वही कहेंगे जो हर बार कहते है, यानी देखवाते है, सब हमारी ही जिम्मेदारी नही है आप जूनियर इंजिनियर से बात करें, वही जूनियर इंजिनियर से बात की गयी तो उन्होने भी वही जवाव दिया ठीक है देखते है।
    वैसे भ्रष्टाचार पर अंकुश कैसे लगेगा जब अधिशासी अधिकारी इस तरह का जवाब देंगे।

error: Content is protected !!