September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: छापेमारी में मिली संदिग्ध दवाएं व भारी मात्रा में दवाओं के खाली रैपर

Maharajganj: छापेमारी में मिली संदिग्ध दवाएं व भारी मात्रा में दवाओं के खाली रैपर

      ठूठीबारी-महराजगंज। खुफिया सूचना पर भारत-नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र ठूठीबारी में आज शाम एसडीएम व सीओ निचलौल के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान संदिग्ध दवाएं व भारी मात्रा में दवाओं के खाली रैपर मिलने का सनसनीखेेज मामला सामने आया है, बरामद दवाओं व दवाओं के खाली रैपरों को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है वही कोतवाली पुलिस ने चार संदिग्ध को हिरासत में भी लेने की जानकारी मिल रही है जिसे पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाया गया है।
   भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की बिक्री की खुफिया जानकारी मिलने पर डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देशन के क्रम में आज शाम को एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ,एसएसबी व ड्रग विभाग की सयुंक्त टीम ने ठूठीबारी कस्बे की कई दुकानों समेत घरों पर छापेमारी की, इस दौरान संदिग्ध दवाएं व दवाओं के भारी मात्रा में खाली रैपर मिले, वही मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमारी से घण्टो तक कस्बे में अफरा तफरी का माहौल रहा।
     इस दौरान एसओ संजय दुबे, ड्रग्स इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक, एएसआई अरुण दुबे, एसआई राजेश सिंह, एसएसबी बीओपी इंचार्ज महेंद्र वर्मा उपनिरीक्षक आशीष शर्मा समेत काफी संख्या में महिला व पुरूष जवान मौजूद रहे।
   बताते चले अभी पिछले कुछ माह पहले भी इसी बार्डर इलाके से छापेमारी में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ रैपर मिला था, यह मामला अभी गर्म ही है कि आज छापेमारी में फिर दवओं का जखीरा मिला है, इससे तो साफ लग रहा है यहां खेल रूकने का नाम नही ले रहा है।

error: Content is protected !!