September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: चौकी प्रभारी के कुर्सी संभालते ही बाइक चोरों ने कर दिया कारनामा, दे डाली चुनौती

            

Maharajganj: चौकी प्रभारी को कुर्सी संभालते ही बाइक चोरों ने कर दिया कारनामा, दे डाली चुनौती

नौतनवा-महराजगंज। चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह के कुर्सी संभालते ही बाइक चोरों ने कारनामा कर चुनौती दे डाली, पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कर रही है।
    मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दिलीप कुमार पांडे हर दिन की तरह गुरुवार को अस्पताल में अपनी बाइक होंडा सीडी वाहन संख्या यूपी० 56P 4937 खड़ी कर अस्पताल में कार्य करने चले गए और कुछ देर बाद जब बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी, इधर-उधर काफी तलास किया लेकिन कही बाइक नही मिली।
   बाइक गायब होने पर दिलीप कुमार पांडे ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
   इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवां राजेश कुमार पांडे ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

error: Content is protected !!