September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरफ्तार

 

Maharajganj: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरफ्तार

            महराजगंज। कोतवाली पुलिस की टीम ने अवैध असलहा एवं कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
   मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेलवा काजी में एक व्यक्ति अपने घर के दुसरी मंजिल पर अवैध असलहा बनाने व बेचने का कार्य करता है , यदि आप लोग जल्दी करेगे तो उसे अवैध तमंचे व तमंचा बनाने की सामग्री के साथ पकड़ सकते है । इसकी सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर छापेमारी कर कैलाश सहानी पुत्र नारद साहनी व रामकृपाल विश्वकर्मा पुत्र बल्ली विश्वकर्मा दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कैलाश साहनी के पास से बरामद
    05 अदद तमन्चा बरामद हुआ जिसमे से 3 अदद 312 बोर, 2 अदद 315 बोर व ड्रिल मशीन एक अदद, ग्राइण्डर मशीन 1 अदद, 1 अदद लोहे की हथौड़ी, तमन्जे मे लगाने हेतु एक अदद लकडी की मुठिया, एक अदद लोहे का सेन्टर पन्च,छिन्नी लोहे की 01 अदद, लोहे की स्प्रिन्ग जो तमन्जे मे प्रयोग की जाती है 07 अदद, रेती एक अदद ,एक अदद पेचकश,एक अदद पिलास, ट्रिगर 2 अदद, हैमर 6 अदद ,रिपीटर 1 अदद लोहे का ,तमन्चे मे प्रयोग की जाने वाली लोहे की पत्ती 3 अदद, एक अदद लोहे की राड, ,1 अदद रिन्च , एक अदद आरी हेक्सा ब्लेड ,एक अदद खाली मैगजीन, खोखा 07 अदद 312 बोर,दो अदद अर्द्धनिर्मित तमन्चे की बाडी,एक अदद लोहे की नाल।
रामकृपाल के पास से बरामद
    एक अदद तमन्चा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस, एक अदद नाल लोहे की पट्टी वेल्डिगं की हुई,एक अदद छिन्नी लोहे की, दो अदद सङसी लोहे ,एक अदद लोहे की घानी।
गिरफ्तारी / बरामद करने वाली टीम का विवरण
     उ0नि0 गौरव यादव, चौकी प्रभारी बागापार थाना कोतवाली,उ0नि0 दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी नगर थाना कोतवाली, उ0नि0 अभिषेक सिंह , चौकी प्रभारी पकड़ी,उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली, हंे0का0 रंजीत पाण्डेय थाना कोतवाली, हे0का0 राम प्रवेश यादव, हे0का0 बृजेश यादव, ,का0 अभय कुमार सिंह,का0 विवेक पाण्डेय, का0 अंशुम यादव, का0 राजीव यादव, का0 अब्दुल कादिर, हरेराम यादव।

error: Content is protected !!