September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj:होने से बचा बड़ा हादसा, मुख्य सड़क पर पलटा ओवर लोड गन्ने से भरी ट्रॉला, घंटों बन्द रहा आवागमन 

           

Maharajganj:होने से बचा बड़ा हादसा, मुख्य सड़क पर पलटा ओवर लोड गन्ने से भरी ट्रॉला, घंटों बन्द रहा आवागमन

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा चीनी मिल में पेराई सत्र शुरु होते ही सड़कों पर मौत दौड़ने लगी है और इनहे रोकने वाले जिम्मेदार चुप्पी लगाये हुए है, यहां 24 घंटे ओवर लोड गन्ने से भरे ट्राले व ट्रक सड़कों पर दौड़ते रहते है लेकिन इनके विरूध कोई कार्यवाही नही होती, जब कि आये दिन गन्ने की गाड़िया पलट जाने से दुर्घटना हो रही हैं।
    सिसवा में भी एक बड़ा हादसा होने से बच गया, सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर चिरैयाकोट के पास गन्ने से ओवर लोड ट्राला सड़क पर ही पलट गया, जिससे उस पर लदा गन्ना पूरे सड़क गिर गया और सड़क घंटो बन्द रही, आने जाने वाले परेशान थे, मौके पर पुलिस पहुची और रास्ता खुलवाई, यह ट्राला मुख्य सड़क पर पलटा था और उस सड़क पर पूरे दिन आवागमन चलता रहता है ऐसे में गनीमत रहा कि कोई चपेट में नही आया।
    इस दुर्घटना में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन सवाल यह उठता है कि खुलआम ओवरलोडिंग के इस खेल का कौन जिम्मेदार है, किस के इसारे पर सड़को पर मौत दौड़ रही है, अगर जिम्मेदार नही चेते तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है।

error: Content is protected !!