सिसवा बाजार-महराजगंज। In Siswa Bol Bam सिसवा रेलवे स्टेशन से आज शनिवार को हज़ारों की संख्या में शिव भक्त जल भरने के लिए नेपाल के त्रिवेणी धाम रवाना हुए, इस दौरान बोल-बम के जयकारो से पूरा नगर गूंज उठा, कांवरियों का यह जत्था नेपाल स्थित त्रिवेणी धाम से जल भरकर पैदल यात्रा कर रविवार को सिसवा नगर पहुंचेगा और सावन के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा को जलाभिषेक करेंगे।
In Siswa Bol Bam – Siswa became devotional, with the chants of Bol Bam, thousands of Shiva devotees left for Nepal’s Triveni water
हर साल की तरह इस साल भी सवान के अंतिम सोमवार को बहुरहवा बाबा शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए आज शनिवार की सुबह सिसवा रेलवे स्टेशन पर नगर व आस-पास के दर्जनों गांव से कांवरियों का जत्था पहुंचा, कुछ कांवरियों का जत्था ट्रेन तो कोई बसों व निजी साधनों से नेपाल स्थित त्रिवेणी धाम के लिए रवाना हुआ।
कांवरियों का यह जत्था आज शनिवार शाम व रात तक त्रिवेणी धाम पहुंचेगा और रविवार की तड़के श्रद्धालु अपने-अपने कांवर में जल भरकर पैदल यात्रा कर दोपहर बाद से सिसवा कस्बे में पहुंचेंगें वही इस कांवरियों को रविवार की रात्रि विश्राम व भोजन के साथ ही भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन नगर में श्रीरामजानकी मंदिर व जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर के पास व्यवस्था की गई है।
रात्रि विश्राम के उपरांत सोमवार की भोर में महिला, पुरुष श्रद्धालु कांवर लेकर हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा के स्थान पर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे।
पैसेंजर ट्रेन बंद होने से परेशान हुए कांवरिया
हर साल कांवरियों का जत्था सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से सुबह 9 बजे पैसेंजर ट्रेन से बिहार के बाल्मिकीनगर रेलवे स्टेशन तक पहुंचते और वहा से बस व अन्य प्राइवेट वाहनों से नेपाल स्थित त्रिवेनी घाम पहुंच जाते लेकिन पैसेंजर ट्रेन बंद होने से कुछ कांवरियों का जत्था सुबह सप्तक्रांति एक्सप्रेस के साथ ही दोपहर को जाने वाली अन्य एक्सप्रेस से निकला वही सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का दल बस व अन्य प्राइवेट साधनों से रवाना हुआ, ऐसे में पैसेंजर ट्रेन बंद होने से कांवरियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश