रायपुर। हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के एसी कोच से 15 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग ओडिशा के कारोबारी का था। वह अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। इसी बीच किसी ने रास्ते में उनका बैग पार कर दिया। ट्रेन रायपुर पहुंचने पर जीआरपी में एफ आईआर दर्ज कराई गई, जिसे रायगढ़ जीआरपी को भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के राउरकेला निवासी अशोक अग्रवाल व्यवसायी हैं। वह रायपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के सी कोच 2 में परिवार सहित आ रहे थे। 24 नवंबर की रात करीब 2 बजे वे राउरकेला स्टेशन से ट्रेन में चढ़े और फि र लगेज रखने के बाद सो गए। तड़के करीब 4 बजे ट्रेन रायगढ़ से आगे खरसिया पहुंची तो अशोक की नींद खुली। उन्होंने देखा कि उनका ब्लैक कलर का ट्रॉली बैग नहीं था। बैग वहां नहीं देख उन्होंने परिवार के लोगों को जगाया। इसके बाद सभी ट्रेन में बैग की तलाश करते रहे, नहीं मिला तो टीटीई को इसकी सूचना दी। साथ ही लिखित शिकायत भी दी गई। ट्रेन के रायपुर पहुंचने पर मामला जीआरपी को दिया गया।
बताया जा रहा है कि बैग में सोने का एक नेकलेस, एक डायमंड नेकलेस, सोने की दो जोड़ी कान की बाली, एक डायमंड ईयरिंग सहित 15 लाख के गहने थे। फि लहाल सीसी टीवी फुटेज से स्टेशनों पर जांच की जा रही है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट