November 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Gorakhpur News – You will be able to have fun in Gorakhpur like Goa and Mumbai, Parasailing boat landed in Ramgarhtal, tourism will get a boost.

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित नौका विहार रामगढ़ताल में पैरासेलिंग बोट Parasailing Boat को बुधवार शाम को उतारने के बाद बृहस्पतिवार शाम से पैरासेलिंग बोट ट्रायल शुरू हो गया। गोरखपुर क्षेत्र में पर्यटको को बढ़ावा देने के लिए ये सुविधा दिया जा रहा हैं। पर्यटक अब गोरखपुर में भी गोवा और मुंबई की जैसे ही रामगढ़ताल में भी पैरासेलिंग का आनंद ले सकेंगे।

Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

वॉटर स्पोर्ट्स के नया सवेरा पर बने प्लेटफॉर्म से मोटर बोट, स्पीड बोट एवं जेट स्कीइंग का संचालन शुरू हो गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने वॉटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के संचालन की जिम्मेदारी मुंबई की फर्म को दी है। मुंबई फर्म से जुड़े आशीष शाही ने बताया कि सुबह काफी तेज हवा चल रही थी, इस कारण पैरासेलिंग का ट्रायल शाम को किया गया। एक दो -दिन ट्रायल के बाद पर्यटकों के लिए यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।

Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उन्होंने बताया कि पैरासेलिंग में विशेष रूप से डिजाइन किया पैराशूट होता है, जिसे पैरासेल कहा जाता है। इसे या तो नाव या वाहन द्वारा खींचा जाता है। ऑपरेटर के पास इसका नियंत्रण होता है। बृहस्पतिवार शाम छह बजे से शुरू हुए ट्रायल में काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ ट्रायल देखने के लिए उमड़ आई थी।

संचालन कर रही एजेंसी ने पैरासेलिंग के लिए तकनीकी स्टॉफ गोवा से बुलाया है। पयर्टकों की सुरक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम हैं। वॉटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से पैरासेलिंग का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों को 800 रुपये चुकाने होंगे। स्पीड बोट के लिए 100 रुपये, जेट स्कीइंग के लिए 400 रुपये और नार्मल बोट के लिए 60 रुपये शुल्क लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!