December 25, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Ertiga Car मात्र 70,000 रुपए देकर ले जाएं अपने घर, माइलेज जानकर हो जाएंगे हैरान, जाने कितने की बनेगी EMI

Ertiga Car मात्र 70,000 रुपए देकर ले जाएं अपने घर, माइलेज जानकर हो जाएंगे हैरान, जाने कितने की बनेगी EMI

महंगाई के इस दौर में पेट्रोल गाड़ी चलाना बहुत खर्चीला सौदा हो गया है। इस दौर में पेट्रोल की कीमत 105 रुपए (दिल्ली) के पार चली गई है। आम आदमी को गाड़ी चलाने से पहले सोचना पड़ रहा है। ऐसे में इस समय लोग एक ऐसी गाड़ी को खरीद रहे है जिसकी माइलेज तो शानदार है इसकी साथ ही इसकी कीमत भी सेग्मेंट में मौजूद अन्य गाड़ियों के मुकाबले कम है।

Ertiga Car मात्र 70,000 रुपए देकर ले जाएं अपने घर, माइलेज जानकर हो जाएंगे हैरान

हम आपको जानकारी देंगे कि अगर आप इस गाड़ी को 70000 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीदते है तो आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी इसकी जानकारी देंगे। इसके साथ ही गाड़ी की अन्य जानकारी के बारे में भी बताएंगे।

Ertiga CNG EMI
Maruti Ertiga VXI CNG की कीमत 10.44 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। अगर आप इसे 70000 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीदते है तो 8 फीसदी बयाज के हिसाब से आपकी 5 साल के लिए हर महीने ईएमआई 21935 बनती है। आपको 5 साल में इसपर 234300 रुपए ज्यादा देने होंगे।

Ertiga Car मात्र 70,000 रुपए देकर ले जाएं अपने घर, माइलेज जानकर हो जाएंगे हैरान

फीचर्स
लेटेस्ट अर्टिगा Ertiga के केबिन को नयापन देने पर काफी ध्यान दिया गया है। 2022 मारुति सुजुकी एर्टिगा में 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन से लैस है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्लेको सपोर्ट, सुजुकी कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, ईबीडी, एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, ईएसपी, आईएसओफिक्स माउंट, पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, एयर-कूल्ड कपहोल्डर जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।

इंजन
मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 में के-सीरीज 1.5-लीटर डुअल वीवीटी इंजन मिलता है। इस इंजन को एमपीवी द्वारा दी जाने वाली फ्यूल एफिशिएंसी को और बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि पिछले मॉडल वाले 4-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट को हटाकर 6-स्पीड यूनिट दिया गया है। मॉडल पर पैडल शिफ्टर्स भी उपलब्ध हैं।

Ertiga Car मात्र 70,000 रुपए देकर ले जाएं अपने घर, माइलेज जानकर हो जाएंगे हैरान

माइलेज
नई अर्टिगा Ertiga के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl, ऑटोमैटिक की माइलेज 20.3 kmpl और सीएनजी की माइलेज 26.11 km/kg की है।

error: Content is protected !!