July 1, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Direct Recruitment Start UP Police - UP Police में फिर निकली 985 पदों पर भर्ती, जानें कब तक होगा आवेदन

Direct Recruitment Start UP Police – UP Police में फिर निकली 985 पदों पर भर्ती, जानें कब तक होगा आवेदन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर Computer Operator ग्रेड-ए के 930 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 Programmer Grade-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। शैक्षिक अर्हता भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में ”ओ” लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है।

Direct Recruitment Start UP Police - UP Police में फिर निकली 985 पदों पर भर्ती, जानें कब तक होगा आवेदन
Direct Recruitment Start UP Police

इसी तरह कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक अर्हता स्नातक और कंप्यूटर में ”ए” लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गयी है। दोनों का आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा होने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Direct Recruitment Start UP Police - UP Police में फिर निकली 985 पदों पर भर्ती, जानें कब तक होगा आवेदन
Direct Recruitment Start UP Police

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि दोनों पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा 7 जनवरी से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लिंक जारी हो गया है। https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!