September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Gorakhpur Khichdi Mela 2024 : खिचड़ी मेला को देखते हुए Gorakhnath Mandir की ओर से नहीं जाएंगे वाहन, देखें रूट डायवर्जन

Gorakhpur Khichdi Mela 2024 : खिचड़ी मेला को देखते हुए Gorakhnath Mandir की ओर से नहीं जाएंगे वाहन, देखें रूट डायवर्जन

Gorakhpur Khichdi Mela 2024: In view of Khichdi Mela, vehicles will not go from Gorakhnath Temple, see route diversion.

गोरखपुर। गोरखपुर शहर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी का मेला Gorakhpur Khichdi Mela 2024 का आयोजन होता हैं, इसी को देखते हुए 13 जनवरी की सुबह 6 बजे से 17 जनवरी की रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। गोरखनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद से पुलिस निगरानी करेगी।

बताते चले कि खिचड़ी मेले की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को एडीजी डॉ. केएस प्रताप, डीएम कृष्णा करुणेश के साथ एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। वहीं, डीजी फायर अविनाश चंद्र ने भी अग्निसुरक्षा इंतजामों को परखा।

Gorakhpur Khichdi Mela 2024 : खिचड़ी मेला को देखते हुए Gorakhnath Mandir की ओर से नहीं जाएंगे वाहन, देखें रूट डायवर्जन
Gorakhpur Khichdi Mela

निरीक्षण के दौरान एडीजी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि श्रद्धालुओं को परेशानी न होने पाए। साथ ही सुरक्षा कर पुख्ता इंतजाम हो। उन्होंने अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। उधर, 13 जनवरी की सुबह 6 बजे से 17 जनवरी की रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। गोरखनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद से पुलिस निगरानी करेगी।

यहां रहेगा प्रतिबंध
दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी वाहन व रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी वाहन व रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
रामलीला मैदान से मानसरोवर मंदिर होकर झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
रामलीला मैदान से पुराना गोरखपुर होकर झब्बा गली के रास्ते गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर/गोरखनाथ थाने की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे।
जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

Gorakhpur Khichdi Mela 2024 : खिचड़ी मेला को देखते हुए Gorakhnath Mandir की ओर से नहीं जाएंगे वाहन, देखें रूट डायवर्जन
Gorakhpur Khichdi Mela

इधर से जाएंगे वाहन
वाराणसी की तरफ से सोनौली, सिद्वार्थनगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बाघागाड़ा एवं नौसड़ होते हुए कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए जाएंगे।
लखनऊ की तरफ से सोनौली, सिद्वार्थनगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए जाएंगे।
सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेंदा से लखनऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौड़िया, चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते हुए जाएंगे।

सिद्धार्थनगर, सोनौली, फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया व भारी वाहन (ट्रक, बस, मिनी बस, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, ट्रैक्टर-ट्रॉली) श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवां चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएंगे। यह वाहन बरगदवा चौकी तिराहा से भगवानपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा, असुरन चौराहा, जेल बाईपास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेश कर जाएंगे।
धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक, लोडर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन धर्मशाला से जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूरजकुंड ओवरब्रिज, सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी होते हुए जाएंगे।

Gorakhpur Khichdi Mela 2024 : खिचड़ी मेला को देखते हुए Gorakhnath Mandir की ओर से नहीं जाएंगे वाहन, देखें रूट डायवर्जन
Gorakhpur Khichdi Mela

महानगर क्षेत्र से पीपीगंज, फरेंदा की तरफ जाने वाले व पीपीगंज फरेंदा की तरफ से आने वाली मोटर गाड़ियों का आवागमन अलग-अलग होगा। नगर क्षेत्र से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले डीजल/पेट्रोल टैंकर, रोडवेज बसे (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाईपास, कौवाबाग, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज, भगवानपुर, नकहा होते हुए बरगदवा तिराहा मुख्य सड़क पर पहुंचकर जाएंगे।

यातायात तिराहा से वाहनों के डायवर्जन होने बाद सोनौली, फरेन्दा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जाने वाले छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, के सामने से रेलवे अंडरपास, बिछिया तिराहा, कौवाबाग, असुरन चौराहा, खजांची चौराहा होते हुए जाएंगे।
आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेबर तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

error: Content is protected !!