September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Breaking News: सेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS जनरल बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका सहित 14 अफसर थे सवार

सेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका सहित 14 अफसर थे सवार

         तमिलनाडु। कुन्नूर के घनें जंगलों में आज बुधवार को सेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर दोपहर लगभग 12ः20 बजे क्रैश हो गया इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)  जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं।
    न्यूज एजेंसी के अनुसार हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था, हेलिकॉप्टर तब क्रैश हुआ, जब वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है। जो शव बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है, क्योंकि ये 85 प्रतिशत तक जल गए हैं। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे नजर आ रहे हैं।

    हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है, हालांकि उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हादसे पर बयान देने संसद पहुंच चुके हैं। इसके बाद कुन्नूर रवाना होंगे।
     अभी जनरल बिपिन रावत के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है,

error: Content is protected !!