September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Big Breaking : UP के इस जिले में 24 घण्टे में पांच लोगों की हत्या, दो पुलिस कर्मी निलम्बित

 

Big Breaking : UP के इस जिले में 24 घण्टे में पांच लोगों की हत्या, दो पुलिस कर्मी निलम्बित

महोली इलाके में किसान सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या
महमूदाबाद, कोतवाली देहात व सिधौली में भी हत्या

          सीतापुर। अलग-अलग थाना इलाकों में 24 घण्टे के भीतर ही पांच लोगों की हुई हत्या की वारदातों ने पूरे जनपद में दहशत फैला दी है। महमूदाबाद में हुई वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या में की दहशत अभी शांत भी नहीं पाई थी कि महोली कोतवाली इलाके में जहां दो लोगों की बीती शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई तो कोतवाली देहात में एक युवक को ईंट से कूचकर हत्या कर गई। वहीं सिधौली में एक वृद्ध की सदिंग्ध हालात में शव मिला। भाई ने बहू पर हत्या करवाए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बम्हौरी निवासी 50 वर्षीय शकुतंला की घर के बाहर बरामदे में सोते समय गोली मारकर की गई हत्या कर दी गई थी।
            पुलिस इस मामले में कार्यवही कर रही थी कि कोतवाली देहात इलाके के पंचमपुरवा निवासी संजय शुक्ला 40 वर्ष पुत्र मनोहर की शनिवार की देर रात रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने ईट से कूच कर हत्या कर दी। वारदात अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। संजय को जिंदा समझकर परिवार के लोग जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमारे महोली प्रतिनिधि के अनुसार महोली कोतवाली इलाके के सीतारामपुर गांव निवासी किसान रामनिवास यादव 55 वर्ष पुत्र पातीराम शनिवार की रात खेत की सिंचाई कर रहा था। उसके साथ एक नौकर भी था। इसी बीच रामनिवास की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
              जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां से नौकर भी लापता था। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा महोली के ही भुजिया कचूरा संपर्क मार्ग पर शहर कोतवाली इलाके के आलमनगर गदियाना निवासी पिकअप चालक नदीम 32 पुत्र नसीम की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी खून से सनी लाश पिकअप के पास बरामद हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके पास से मोबाइल व हजारों की नकदी गायब हैं। माना जा रहा है कि लूट के विरोध में पिकअप चालक की हत्या की गई है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। सीओ सदर का कहना है कि दो अलग अलग घटनाओं में एक पिकअप चालक व एक किसान की गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों परिवार के लोगों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
                हमारे सिधौली प्रतिनिधि के अनुसार सिधौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदोईया के मजरा सरवा गांव मे विष्णु कुमार प्रजापति 50 वर्ष अपने घर में सोया था। आधी रात को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया मृतक की बहू शारदा देवी ने शनिवार देर रात को पड़ोसियों को उनके घर जाकर अपने ससुर विष्णु कुमार के पेट में दर्द से हुई मौत की जानकारी दी थी। जिससे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बिस्तर पर पड़ा देखा। जिसके कान व मुह से खून बहा दिख रहा था।
              सूचना पर सुबह मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौत को संदिग्ध देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई रामलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर मृतक की बहू शारदा पर अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मी निलम्बित
             किसान की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीतारामपुर निवासी किसान की हत्या के सम्बन्ध में पुत्र द्वारा दी गयी तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें आरोपी गुलफाम यादव को हिरासत में लेकर महोली पुलिस जांच एवं विधिक कार्रवाई कर रही है।
             इस मामले में कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के कारण पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी रामसिंह व आरक्षी संत कुमार को एसपी आरपी सिंह निलम्बित कर दिया है तथा अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि कोतवाली देहात में हुई हत्या की घटना में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी चित्रकेश पुत्र रामहेत व एक बाल अपचारी निवासीगण ग्राम पंचमपुरवा को नियमानुसार गिरफ्तार कर व संरक्षण में लेकर प्रभारी निरीक्षण कोतवाली देहात द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
error: Content is protected !!