September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Big Breaking: Siswa- राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने बसपा से दिया त्यागपत्र

     

Big Breaking: Siswa- राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने बसपा से दिया त्यागपत्र

    सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधान सभा से 2017 के चुनाव में बसपा के विधान सभा चुनाव लड़ने वाले राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने बसपा से त्यागपत्र दे दिय है। अब यह किस पार्टी में जाएंगे इस का खुलासा नही हो सका है।

Big Breaking: Siswa- राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने बसपा से दिया त्यागपत्र

     बताते चले राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने वर्ष 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सिसवा विधान सभा से चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा, आज जो खबरें सामने आयी है काफी चौकाने वाली है क्यों कि राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने बसपा से त्यागपत्र दे दिया है, त्यागपत्र की कॉपी उन्होनें राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेज दिया है।
       राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने यूपी वन इंण्यिा से कहा कि हमने बसपा से त्यागपत्र दे दिया है, इस सवाल पर कि अब किस पार्टी में जा रहे है तो उन्होनें कहा समय बताएगा, धैर्य रखे कुछ दिनें में सब साफ हो जाएगा।

error: Content is protected !!