लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार हलचल मची हुयी है, भाजपा मंत्री व विधायकों का सपा मे जो आने का सिलसिला शुरू हुआ है थमने का नाम नही ले रहा है, वैसे इस जो खबर मिल रही है काफी चौकाने वाली है, जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में भाजपा के 8 से 10 विधायकों की बैठक अखिलेश यादव के साथ चल रही है।
भाजपा के मंत्री स्वामी प्रसाद मौये के पद से त्याग पत्र देने के बाद भाजपा में भगदड़ शुरू हुयी रूकने का नाम नही ले रहा है, हर रोज भाजपा से त्यागपत्र देने की खबरे तो मिल ही रही है, स्वामी प्रसाद मौये के अनुसार 14 जनवरी को बहुत कुछ होगा, इस की झलक आज शाम से ही देखने को मिल रही है, आज देर शाम जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में भाजपा के 8 से 10 विधायकों को अन्दर जाते लोगों ने देखा उस समय अखिलेश सिंह मौके पर नही थे लेकिन जो अब जानकारी मिल रही है भाजपा के बागी विधायकों व अखिलेशयादव के साथ बैठक चल रही है।
14 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजनीति मे बड़ी हलचल रहेगी, ऐसे माना जा रहा है।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला