September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Big Breaking: सिसवा EO पर लगा करोड़़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, हाईमास्क, स्ट्रीट लाईट व निर्माण कार्यों में हुआ है घोटाला

   

सिसवा EO पर लगा करोड़़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, हाईमास्क, स्ट्रीट लाईट व निर्माण कार्यों में हुआ है घोटाला

         सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका बनने के बाद अब अधिशासी अधिकारी पर विकास कार्यों नाली निर्माण, सड़क निर्माण, हाईमास्क व स्ट्रीट लाइट खरीद की आड़ में भ्रष्टाचार करने व सरकारी धन का दुरूपयोग कर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए अनूप कुमार पाठक ने मुख्य मंत्री सहित तमाम आला अधिकारियों के पास शपथ पत्र के माध्यम से शिकायती पत्र भेज जांच की मांग की गयी है।
      अनुप कुमार पाठक ने निदेशक स्था0नि0 निदेशालय, मुख्य मंत्री सहित तमाम उच्चाधिकारियों के पास भेजे शपथ पत्र के माध्यम से शिकायती पत्र में लिख है कि नगर पालिका में प्रशासक की नियुक्ति होने के बाद अधिशासी अधिकारी द्वारा शासन से मिले धन को विकास कार्य के नाम पर खुलेआम बंदरबांट किया जा रहा है। इनके द्वारा नाली निर्माण के आड़ में खुलेआम लूट खसोट किया जा रहा है तथा भारी कमीशन के चक्कर में मानकों की धज्जियां उड़यी जा रही है। अधिशासी अधिकारी द्वारा पथ प्रकाश व्यवस्था के नाम पर बिना टेण्डर अपने चहेतों को भारी कमीशन के चक्कर में स्ट्रीट लाइट हाईमास्क आदि का क्रय किया गया है, बिना किसी मानक व बिन किसी जांच पड़ताल के अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना निविदा के बिजली उपकरणों की खरीदारी मनमानी तरीके से कमीशन के चक्कर में किया जा रहा है, इनके द्वारा सफाई व्यवस्था व फांगिंग के नाम पर लाखों रूपये का डीजल का गोलमाल एवं फर्जी भुगतान इनके द्वारा किया जा रहा है।
 

सिसवा EO पर लगा करोड़़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, हाईमास्क, स्ट्रीट लाईट व निर्माण कार्यों में हुआ है घोटाला

     शिकयत पत्र में लिखा है कि अधिशासी अधिकारी के भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए अधिशासी अधिकारी का अन्य निकाय में स्थानान्तरण एवं किसी अन्य अधिशासी अधिकारी को नियुक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की जाए जिससे शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य हो सके एवं शासन प्र्र्र्र्र्रशासन की छवि धुमिल न हो, और जांच के समय शिकायतकर्ता को भी रख्ा जाए। अगर 15 दिन के अन्दर अधिशासी अधिकारी को नही हटाया गया तो मजबूर होकर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर अनशन/धरना करने के बाध्य होंगे।
आरोप
1-नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में हाई मास्क के नाम पर लगभग 12 लाख एक अदद का भुगतान किया गया है लेकिन हाईमास्क की बाजार किमत लगभग 5 लाख है, अधिशासी अधिकारी द्वारा हाईमास्क खरीदारी में करोड़ों रूपये का घोटाला किया गया है और अपने चहेते फर्म को ठेका दिया गया है, फर्म की जांच किया जाना आवश्यक है।
2- नगर पालिका परिषद में स्ट्रीट लाईट के नाम पर करोड़ों का भुगतान किया गया है, अपने चहेते फर्म पर किया गया है और स्ट्रीट लाईट भुगतान की साक्षेप बहुत कम स्ट्रीट लाईट लगा है, इसका जांच कराना आवश्यक है।
3- नगर पालिका परिषद में वाहन क्रय के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया है और अपने चहेते फर्म पर भुगतान किया गया है इसकी जांच आवश्यक है।
4-नगर पालिका परिषद में सफाई के नाम पर झाड़ू, ब्लिचिंग पाउडर, दवा छिड़काव व डीजल व सफाई किट में भारी घोटाला किया गया है, अधिशासी अधिकारी के कार्यों की जांच किया जाना आवश्यक है।
5-नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी द्वारा नाली आर0सी0सी0/आर0सी0सी व नाली स्लैब में मानक के अनुरूप कार्य नही हुआ है, नाली स्लैब, आर0सी0सी0 रोड़ गहराई कम किया गया है और उंचाई दो फुट की जगह चार इंच हुआ है लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लगभग 50 प्रतिशत कमीशन लेकर भुगतान किया गया है,, अधिशासी अधिकारी द्वारा वित्तिय व प्रशासनिक अधिकार का दुरूपयोग करते हुए मानक की अनदेखी की गयी है, जिसमें करोड़ो रूपया घोटाला किया गया है, जिसकी जांच दिनांक 30-06-21 से अब तक किय जाना अति आवश्यक है।
अधिशासी अधिकारी ने कहा
    जब उक्त शिकायत के मामले में अधिशासी अधिकारी से बात की गयी तो उन्होने कहा कि हाईमास्क का लगभग रेट बता सकते है, कितने की खरीद हुयी है यह नही बता सकते, जांच हो रही है, हम कुछ भी नही बता सकते।

error: Content is protected !!