सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में निकली 9वीं मोहर्रम का जुलूस में हो रहे खेल के दौरान एम्बुलेंस आने पर बिना समय गवाये तत्काल रास्ता देकर एम्बुलेंस को आगे निकाला गया, इसकी खुब सराहना हो रही है।

बताते चले सिसवा नगर में बीती रात 9वीं मोहर्रम की जुलूस निकली हुई थी, लगभग आधे दर्जन से ज्यादा अखाड़ों का जुलूस अपने पारम्परिक रास्तों से होते हुए रात में लगभग दो बजे मुख्य सड़क पर गोपाल नगर तिराहे पर पहुंचा और सभी अखाड़े अपना अपना स्थान बना कर करतब दिखाने लगे, तो दूसरी तरफ जुलूस में शामिल गाड़ियां भी सड़क पर खड़ी हो गयी, ताजिएदारों के साथ हजारों की भीड़ मौजूद थी, कि कुछ देर बाद मुख्य सड़क पर एम्बुलेंस नजर आती देख तैनात पुलिसकर्मी एम्बुलेंस के आगे आगे रास्ता बनाने लगे वही करतब कर रहे खिलाड़ी भी सहयोग करते हुए तत्काल रास्ता बनाते हुए एम्बुलेंस को आगे बढ़ाते रहे और मात्र दो मिनट में ही एम्बुलेंस अखाड़ों के बीच से होते हुए आगे निकल गयी।

अखाड़ों के बीच से मात्र दो मिनट में एम्बुलेंस को निकाल जाने पर लोगों ने इसकी खुब सराहना किया और कहा कि जीवन अनमोल है ऐस में किसी की जान बचाना पहले प्राथमिकता में होती है और पुलिस के जवानों के साथ ही अखाड़ा समितियों ने मिशाल कायम किया है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग