December 20, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के करमही में एस0एस0 इण्टर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा ने ध्वजारोहण कर किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी संस्था है जो युवाओं में निस्वार्थ भाव से सेवा करने की भावना विकसित करती है तथा अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुण सिखाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से समाजहित में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।

एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

शिविर के दौरान एएलटी स्काउट उमेश गुप्ता और प्रशिक्षक केशव तिवारी ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों, प्राथमिक उपचार, झंडा शिष्टाचार, प्रार्थना विधि तथा विभिन्न शिविर कौशलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर के पहले दिन बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुशासन, टीमवर्क, आत्मनिर्भरता तथा सामूहिक भावना को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर स्काउट मास्टर राहुल शर्मा, सतीश पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, जटाशंकर मिश्रा, राकेश गुप्ता, त्रिलोकी चौहान सहित समस्त स्काउट गाइड मौजूद रहे।

error: Content is protected !!