सहारनपुर। तीनों कृषि कानून बिल को वापस कराने के लिए एक लंबे अरसे से चले आ रहे किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए और एक बार फिर सरकार को अपना दम दिखाने के लिए आने वाली 5 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन द्वारा मुजफ्फरनगर में एक ऐतिहासिक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर से भी लाखों की तादात में भारतीय किसान यूनियन द्वारा मुजफ्फरनगर पहुंचकर सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोलने का निर्णय ले लिया गया है।
सहारनपुर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले 5 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन एक महापंचायत का आयोजन करने जा रही है और इस बार भारतीय किसान यूनियन द्वारा लाखों की तादात में किसान इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और तीनों कृषि कानून सरकार जब तक वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन