March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

करंट लगने से किशोर की मौत

  

      बांदा।  करंट लगने से किशोर की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। चिकित्सकों ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को वापस घर ले गए।
      मरका थाना क्षेत्र के सांड़ा गांव निवासी सोनू (17) मंगलवार की सुबह पंखे का प्लग लगा रहा था, तभी उसका हाथ कटे हुए तार में छू गया, जिससे वह चिपक गया। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो आनन-फानन प्लग हटाकर उसे करंट से अलग किया। देखा तो सोनू की सांसें चल रही थीं। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी। परिजन पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए शव को वापस गांव ले गए।

error: Content is protected !!