March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पुलिस का कारनामा : शिकायत दर्ज करने के बजाय पीड़ित को थाने से भगाया

पुलिस का कारनामा : शिकायत दर्ज करने के बजाय पीड़ित को थाने से भगाया

             बाराबंकी । जमीन पर कब्जा रोकने गए दलित अधेड़ को सत्ता पक्ष के दबंगों ने जमकर पीटा,और अधेड के ऊपर गाडी से कुचालने का प्रयास किया।और थाने पर शिकायत न करने  दबाव बनाया।घंटों तक अपने घर पर बिठाए रखा।और थाने मे शिकायत न करने की कसम दिेलाई। पीडित ने थाने पर पहुंचकर मामले की शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और बिना मेडिकल परीक्षण के ही उसे थाने से भगा दिया। पुलिस मामले में एक सफेद पोश के दबाव मे आकर लीपापोती करने में जुटी हुई है।और जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।
             मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम कोठरी गोरिया से जुड़ा है। यहां के निवासी रामेश्वर का आरोप है कि ग्राम रहिमापुर निवासी रामनरेश से उसने वर्ष 2018 में रहीमापुर कोठरी गोरिया मार्ग पर जमीन खरीदी थी जिस पर उसने छप्पर भी रखा हुआ है। आरोप है कि इस जमीन पर इसी गांव के निवासी उत्तम जबरन कब्जा करना चाहते हैं।और शुक्रवार को चूरा मशीन लगाने के लिए इसी जगह पर गड्ढे की खुदाई करवा रहे थे। पीड़ित ने जब गड्ढा खोदने का मना किया तो उत्तम ने अपने परिजनों रमेश पंकज सुरेश व साथी शिवम द्विवेदी व अंकित द्विवेदी के साथ मिलकर रामेश्वर की जमकर पिटाई कर दी।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बचाव में पहुंचे बेटे संजू को भी दबंगों ने जमकर पीटा।और थाने पर शिकायत न करने का दबाव बनाने के लिए 5 घंटे तक अपने पास बिठाए रखा।
              आरोप है कि पीड़ितों को कसम खिलाई गई कि वह थाने पर शिकायत नहीं करेंगे, तब जाकर दबंगों ने उन्हें मौके से छोड़ा।थाने पहुंचे पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। लेकिन सफेद पोशों के दबाव में पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण भी कराना उचित नहीं समझा और थाने से खदेड़ दिया। पुलिस मामले में लीपापोती में जुटी हुई है। और जांच की बात कर रही है। थाने में सुनवाई न होने से पीड़ित एसपी के यहां अपनी फरियाद लेकर गए हैं। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि मौके पर जांच के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!