कानपुर। नौबस्ता कृष्ण विहार में पार्टी से खाना खाकर घर लौटे रिटायर दरोगा की गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कृष्ण विहार निवासी रिटायर दरोगा प्रमोद कुमार नागर (62) का बड़ा बेटा अमित कुमार नागर महोबा में कांस्टेबल है। अमित ने बताया कि घर पर मां मायदेवी, पिता, छोटा भाई विकास, उसकी पत्नी और बच्चे रहते हैं। कुछ दिन पहले मां रिश्तेदारी में झांसी गई थी। गुरुवार देर शाम पिता एक पार्टी में गए थे,जहां से खाना खाकर घर लौटे और सो गए थे। शुक्रवार सुबह उन्हें जगाया तो वह उठे नहीं। लोगों की मदद से उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन उन्होंने मृत घोषित कर दिया।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी