September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

4 हजार रुपया वापस नही दे पाया तो दोस्तों ने गला रेत कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

   

4 हजार रुपया वापस नही दे पाया तो दोस्तों ने गला रेत कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

        बुलंदशहर।  थाना देहात कोतवाली क्षेत्र ग्राम दोस्तपुर पुल के पास 29 नवम्बर को अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था, जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी थी, मृतक की शिनाख्त मारूफ उर्फ राजा उम्र 25 वर्ष पुत्र शान मोहम्मद निवासी धमेड़ा अड्डा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त दो हत्यारोपी को आला कत्ल छुरी, अवैध असलाह कारतूस व मृतक की स्कूटी सहित किए गिरफ्तार किया है।
    मृतक के पिता शान मोहम्मद ने पुलिस को बताया उसका पुत्र मारूफ दिनांक 27 नवम्बर की शाम को अपने मामा मुबीन की स्कूटी से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर अपने मामा के घर ग्रीन पार्क अकबरपुर से गया था। जिसका शव 2 दिन बाद झाड़ियों में पड़ा मिला था।
     गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ मृतक मारूफ और दोनो अभियुक्त यश व साकिब आपस में दोस्त हैं मृतक मारुफ ज्यादातर अपने मामा के घर रहता था। मृतक ने लगभग 6 माह पूर्व अभियुक्त साकिब से 4 हजार रुपया उधार लिए थे पैसे न लौटाने के कारण दोनों ने मिलकर मारुफ की गला रेतकर हत्या कर दी।

error: Content is protected !!