September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

14 ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट करने हेतु नोटिस जारी

 

14 ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट करने हेतु नोटिस जारी

         धार । जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने हैण्डवॉश यूनिट गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने तथा दोषी ठेकेदारों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सरदारपुर संभाग अंतर्गत विभाग द्वारा घटिया हैण्डवॉश यूनिट निर्माण करने पर 14 ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट करने हेतु नोटिस जारी कर राशि 7.00 लाख रूपए का अर्थदण्ड रोपित किया गया है। साथ ही 2 उपयंत्री एवं 1 टी.पी.आय. को कारण बताओं सूचना पत्र भी जारी किया गया है। नल योजना के क्रियान्वयन में विलंब करने पर ठेकेदार बलिंदर सिंग पटना का अनुबंध निरस्त कर ब्लेक लिस्ट करने हेतु प्रस्ताव अधीक्षण यंत्री कार्यालय इंदौर में विचाराधिन है।
              लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग सरदारपुर अंतर्गत 10871 नल जल योजना अंतर्गत  घर-घर नल कनेक्शन प्रदाय किये गए है । जिसका सत्यापन जनपद पंचायत के माध्यम से करवाया गया। वर्तमान में लगभग 8500 नल कनेक्शन से घरों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा शेष नल कनेक्शन में समस्या होने के कारण जल प्रदाय नहीं होने से विभाग द्वारा सुचारू जल प्रदाय हो सके इस हेतु आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।

error: Content is protected !!