कानपुर। जिलाधिकारी ने आने के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर मजिस्ट्रेट के तबादले किए हैं। एसडीएम सदर दीपक पाल को एसीएम सप्तम बनाया है। बाहर से आए अनुराज जैन को एसडीएम सदर बनाया गया है। एसीएम द्वितीय आयुष चौधरी को एसडीएम घाटमपुर बनाया गया है। एसडीएम घाटमपुर अरुण श्रीवास्तव का तबादला दूसरे जनपद में हो गया है। ट्रेनिंग से लौटीं एसडीएम बिल्हौर रह चुकीं आकांक्षा गौतम को एसीएम द्वितीय बनाया गया है। एसीएम पंचम राजेश कुमार को एसीएम प्रथम व प्रोटोकॉल प्रभारी बनाया गया है। एसीएम प्रथम आरपी वर्मा का तबादला भी दूसरे जनपद हो चुका है। एसीएम सप्तम डॉ. पूनम गौतम को एसीएम पंचम बनाया गया है। बाहर से आए जंग बहादुर यादव को अपर उप जिलाधिकारी बनाया गया है।


More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन