मुंगेर । बिहार के मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह छात्रों से भरे एक ऑटो और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य छात्र घायल हो गए। घायलों में एक छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी मोहनपुर के छात्रों का एक समूह एक ऑटो पर सवार होकर खडग़पुर ट्यूशन पढऩे जा रहा था। इसी दौरान गंगटा-खडग़पुर मार्ग पर नजरि गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक इस घटना में 2 छात्र ,1 छात्रा और ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान मोहनपुर गांव के ऋतिक कुमार (15) मनीष कुमार उर्फ चीकू (19) सोनिया कुमारी (13) और केशव कुमार (20) के रूप में की गई है। मनीष ऑटो चला रहा था। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी तथा खडग़पुर-गंगटा मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया है। घटनास्थल पर खडग़पुर और गंगटा थाना पुलिस कैंप कर रही है तथा लोगों को समझाने बुझाने में लगी है।
More Stories
Hair-Raising Accident – रोंगटे खड़े कर देने वाला दर्दनाक हादसा : पति के शव को ले जा रही थी एंबुलेंस से, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मां-बेटी सहित चार की मौत
Music Teacher And Student In Objectionable Position – रंगे हाथ पकड़े गये म्यूजिक टीचर और छात्रा, ग्रामीणों ने की पिटाई
Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई