September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

हैवानियत: सिर और हाथ-पैर काटकर सड़क पर फेंका महिला का धड, नही मिला सिर, हाथ और पैर

             

हैवानियत: सिर और हाथ-पैर काटकर सड़क पर फेंका महिला का धड, नही मिला सिर, हाथ और पैर

नोएडा। ग्रेटर नोएडा से एक क्रूरता की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सेक्टर-146 के मेट्रो स्टेशन के पास बीती रात एक महिला का सिर, हाथ और पैर काटकर धड़ प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फेंक दिया गया।
        पुलिस को शव के पास बैग में महिला के कपड़े बरामद हुए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि महिला की कहीं और हत्या कर शव क्षेत्र में फेंका गया है।
       नॉलेज पार्क थाना पुलिस के मुताबिक, हाथरस निवासी ललित कुमार अग्रवाल ने बीती रात पुलिस को महिला का धड़ मिलने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मेट्रो लाइन के नीचे पिलर संख्या पी-543 के पास धड़ एक कट्टे में पड़ा था। महिला ने काले रंग का कुर्ता पहना हुआ था, जबकि काले रंग की पाजामी और टी-शर्ट एक बैग में पड़े थे।
   महिला के सिर, हाथ और पैर को ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिले। न ही कोई ऐसा सामान बरामद हुआ, जिससे पहचान हो सके। वहीं, जिस तरह से हत्या की गई उससे पुलिस को आशंका है कि किसी ऐसे व्यक्ति ने वारदात अंजाम दी है, जो किसी जानवर आदि को काटने का काम करता हो।
पुलिस ने आसपास लगे 15 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं। इस दौरान यहां से गुजरे वाहनों के नंबर आदि जुटाकर पुलिस ने जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम में गहरी चोट पहुंचाकर महिला की हत्या की पुष्टि हुई है। वहीं, ग्रेनो में पूर्व में भी कई महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। पहचान न होने से अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अमित कुमार ने बताया कि महिला की हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही महिला की पहचान व आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

error: Content is protected !!