September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

स्पा और देह व्यापार में लिप्त होटलों को सील करेगी पुलिस

 

स्पा और देह व्यापार में लिप्त होटलों को सील करेगी पुलिस

         इंदौर। पुलिस नगर में अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। उन होटलों, फ्लैट और स्प सेंटर को एक वर्ष के लिए सील किया जाएगा, जिन पर गड़बड़ी के आरोप हैं। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने पॉश इलाके में संचालित होटल, स्पा और फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमीष अग्रवाल के अनुसार यह कार्रवाई पीटा एक्ट की धारा 18 के तहत हो रही है। विजयनगर स्थित स्पा (एटम्स) पर पुलिस ने दूसरी बार कार्रवाई की है।
           अपराध शाखा ने छापा मारा तो पता चला कि यहां विदेशी लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस ने प्रबंधक संजय वर्मा, ग्राहक और युवतियों को तो जेल भेज दिया और संपत्ति मालिक पल्लवी मिश्रा को नोटिस जारी कर दिया। सुनवाई के बाद आयुक्त सील करने की कार्रवाई करेंगे। स्पा विजयनगर चौराहा स्थित शगुन आर्केड में चल रहा था।

error: Content is protected !!