September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

स्कूली वैन कार और स्विफ्ट डिजायर कार में आमने सामने हुयी टक्कर, 8 स्कूली बच्चे घायल

 

         रायबरेली। डलमऊ रोड स्थित बहाई गांव के सामने ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल गांधी चौराहा की स्कूली वैन स्विफ्ट डिजायर से आमने-सामने हुई टक्कर में वाहन में बैठे 8 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं इस घटना में दोनों वाहनों के चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस मार्ग दुर्घटना की जानकारी लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी आनन-फानन पहुंची 108 एंबुलेंस की 2 एम्बूलैंस गाडिय़ां घटनास्थल पर मात्र 10 मिनट में ही पहुंच गई जिसमें सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है सूचना पर अस्पताल उप जिलाधिकारी विजय कुमार एवं कोतवाल राजेश कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने में मदद की है।
      जानकारी के अनुसार कस्बे के ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल गांधी चौराहा स्कूली वैन बच्चों को लेकर डलमऊ की तरफ से लालगंज की ओर आ रही थी बहाई गांव के सामने स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा से महज 25 मीटर पश्चिम की ओर मुख्य मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार से आमने सामने स्कूली प्राइवेट कार से टक्कर हो गई जिसमें सवार ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल छात्रा साक्षी पाल 10 वर्ष पुत्री हरिशंकर पाल निवासी पूरे गोडेलाल मजरे चांदाटीकर, दीपू पाल 6 वर्ष पुत्र हरिशंकर पालनिवासी पूरे गोडेलाल मजरे चांदाटीकर, आयुष 8 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल पाल निवासी ददरी दतौली आर्य 6 वर्ष पुत्री मुनीष निवासी ददरी दतौली, अनुज यादव 7 वर्ष पुत्र मनोज कुमार निवासी नरपत खेड़ा, आकर्ष यादव 7 वर्ष पुत्र राम प्रताप निवासीनिवासी पूरे गोडेलाल मजरे चांदाटीकर, आयुष 9 वर्ष पुत्र राजकुमारनिवासी पूरे गोडेलाल मजरे चांदाटीकर, सौर्य 6 वर्ष पुत्र संजय कुमार निवासी रजौली मजरे सोंडासी के अलावा स्कूल वैन चालक मनीष कुमार 30 वर्ष पुत्र वीरेंद्र निवासी ददरी दतौली व कार चालक शितलेश 30 वर्ष पुत्र देवी प्रताप निवासी सोहवल मजरे दीपेमऊ गंभीर रूप से घायल हुए हैं इन घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपू पाल आयुष आर्य चालक मनीष आकर्ष यादव आयुष यादव व शौर्य समेत 7 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

error: Content is protected !!