September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सेन्ट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में अध्यापक व अभिभावक सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

 

सेन्ट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में अध्यापक व अभिभावक सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

           सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार के सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ, जिसमें तमाम अभिभावकों ने अपने-अपने पाल्यो से सम्बंधित शिकायतों/सुझावों को अध्यापको के समक्ष रखा जिसे सुनकर प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर आये हुए समस्याओं का त्वरित समाधान किया।
    बताते चले कि पूर्व निर्धारित अध्यापक -अभिभावक सम्मेलन  का शुभारंभ आज दिनांक 5 दिसम्बर रविवार को दस बजे   शिक्षा जगत के महान गुरु कहे जाने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ०ए० जोसेफ्स ,विद्यालय की मैनेजर  बिन्सी जोसेफ्स , अभिभावकों व अध्यापकों की उपस्थिति में प्रार्थना व दीप जलाकर किया गया। तदोपरांत विद्यालय की स्वर कोकिला राधा वर्मा  ने अभिभावको के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इसके बाद एक -एक करके तमाम अभिभावकों ने अपने -अपने पाल्यो से संबंधित समस्याओं को रखा जिसे सुनकर प्रधानाचार्य ने तमाम समस्याओं का त्वरित समाधान कर कुछ अन्य समस्याओं को आगामी कुछ दिनों में हल करने का आश्वासन दिया।
 

सेन्ट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में अध्यापक व अभिभावक सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

   इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,रिबिन जोसेफ्स, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,, टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,राजकुमार सिंह,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता, अनूप रौनियार ,राधा वर्मा,ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी ,रंजना त्रिपाठी,संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे , सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर,रिंकू मिस,आशा मिस,बेबी थामस सर ,सैनी मैडम,अशोक प्रजापति, नीरज मद्धेशिया ,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव,अंजलि दुबे,नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता,मंजरी गुप्ता व बेचई प्रसाद सहित सैकड़ो अभिभावक तथा विद्यालय के अन्य गण मान्य लोग भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!