सिसवा बाजर-महराजगंज। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आज मंगलवा को पूर्वाेत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय पहुंचे, इनके साथ अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया।
सिसवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही पूर्वाेत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय सबसे पहले स्टेशन मास्टर कक्ष में गये जहां अभिलेखों का निरीक्षण किया, इसके बाद स्टेशन पर शौचालयों, प्लेटफार्म, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, विश्राम गृह, आरक्षण खिड़की आदि का निरीक्षण किया वही पुराने गेट पर गंदगी देख अंसतोष ज़ाहिर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल और यात्री सुविधा को बेहतर बनाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है। इस दौरान डीसीआई महेंद्र शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक संजय गोंड, वाणिज्य अधीक्षक अमित कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम को ज्ञापन देकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
इस दौरान व्यापारियों में भगवती स्वर्णकार, प्रमोद जायसवाल, जयप्रकाश भालोटिया, जितेंद्र वर्मा, प्रह्लाद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला