December 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा विधानसभा 317: भाजपा से प्रेमसागर पटेल ने फिर लहराया परचम

           

सिसवा विधानसभा 317: भाजपा से प्रेमसागर पटेल ने फिर लहराया परचम

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा 317 से भाजपा ने परचम लहराया, प्रेमसागर पटेल विधायक चुने गये, 29 राउंड में भाजपा के प्रेमसागर पटेल को 112673, सपा से सुशील कुमार टिबड़ेवाल को 58739, बसपा से धीरेंद्र प्रताप सिंह को 30338 व कांग्रेस से राजू कुमार गुप्ता को 3862 मत मिला है।
       भाजपा से प्रेमसागर पटेल सिसवा विधानसभा 317 से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गये हैं, पहले राउंड से ही यहां से बढ़त शुरू हुयी जो धीरे-धीरे वोटों को बढ़ाता रहा और अंतिम राउंड तक बढ़त बनाये रहे।
       प्रेमसागर पटेल के विजयी होने पर समर्थकों ने अबीर गुलाल की होली खेली, तो पटाखे फोड़ व मिठाई बांट कर खुशियां मनायी गयी।
       इस दौरान अनूप जायसवाल, अमित अंजन, अभिनास चौरसिया, नागेन्द्र मल्ल, अरून पटेल, जितेन्द्र कुमार वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारियों व समर्थकों ने पुनः विधायक चुने जाने पर प्रेमसागर पटेल को बधाई दिया है।

समाचार लिखे जाने तक गिनती जारी थी
error: Content is protected !!