October 5, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उप-मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री से मिले धीरज तिवारी

सिसवा में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उप-मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री से मिले धीरज तिवारी

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरज तिवारी ने आज लखनऊ में उप-मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) ब्रजेश पाठक से एक भेंट किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरज तिवारी ने उप-मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक से भेंट के दौरान सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं को ठीक करने, महिला चिकित्सकों की तैनाती करने व स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की 24 घण्टे उपलब्धता हेतु आदेशित करने हेतु निवेदन किया।

उन्होंने इस के साथ ही सिसवा क्षेत्र के अन्य जन-समस्याओं को भी उनके समक्ष प्रस्तुत करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए विशेष अनुरोध किया।

error: Content is protected !!