September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा में बढ़ता जा रहा डायरिया का प्रकोप, स्वच्छ जल जान लोग पीते रहे गंदे पानी

             

सिसवा में बढ़ता जा रहा डायरिया का प्रकोप, स्वच्छ जल जान लोग पीते रहे गंदे पानी

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं इसमें अत्यधिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर भी किया जा चुका है इसके पीछे कहीं न कहीं नगर पालिका परिषद से गंदे पानी टोंटीयों से निकलने वाले गंदे पानी जो घरों में पहुंच रहे हैं कारण है, ऐसे में इस की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है नगर नगर पालिका प्रशासन मुहल्लों में चूना व ब्लिचिंग का छिड़काव कर अब अपना पल्ला झाड़ लिया है वही स्वास्थ विभाग पूरी तरह सतर्क हो चुका है और क्लोरीन की गोली बांटने के साथ रोक थाम के लिए सुझाव दे रहा है।
     मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के कई मुहल्लों गजरू टोला, नौका टोला व पोखर टोला सहित अन्या वार्डो में नगर पालिका से पाइप लाइन में गंदे पानी की सप्लाई होने से लगभग दो दर्जन से ऊपर लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया जहां से कईयों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सिसवा में बढ़ता जा रहा डायरिया का प्रकोप, स्वच्छ जल जान लोग पीते रहे गंदे पानी

   बताते चले अभी पिछले दिनों नगर में एक मोबाइल कंपनी द्वारा सड़कों के नीचे केबल बिछाया जाने के दौरान मशीनों से कई जगहों पर नगरपालिका की पाइपलाइन को तोड़ दिया गया और नगरपालिका पूरी तरह चुप्पी साधे रहा, यह खेल रात के अंधेरे में खेला जा रहा था, ऐसे में नालियों के पानी पाइप लाइन के सहारे घरों में पहुंचा और लोग स्वच्छ जल समझ कर पीते रहे, इस पर भी नगर पालिका प्रशासन नहीं जागा, जिसका खामियाजा आज नगर के कई वार्डों की जनता को भुगतना पड़ रहा है, डायरिया फैलने के बाद नगर पालिका प्रशासन नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।
सिसवा प्रा0स्वा0 केन्द्र के प्रभारी डा0 ईश्वर चन्द विद्यासागर ने कहा
        इस मामले में सिसवा प्रा0स्वा0 केन्द्र के प्रभारी डा0 ईश्वर चन्द विद्यासागर ने कहा कि लोगों को चाहिए कि पानी को उबाल की पीये, खाने के सामानों की सफाई करें फिर प्रयोग में लाये, बाल्टी में पानी भर कर उसमें क्लोरीन की 2 गोली डाले फिर सुबह छान कर पीये, हाथों की सफाई करते रहे, ताजा खाना खाए, फल का इस्तेमाल करें, क्लोरीन की गोली बांटी जा रही है वैसे किसी को जरूरत हो तो अस्पताल पर जा कर ले सकते है।
       उन्होनें कहा हर परिस्थितियों से निबटने के लिए अस्पताल तैयार है, यहां पहुंचे डायरिया के मरीजों का इलाज किया जा रहा है ज्यादा परेशानी होने पर जिला अस्पताल भेज दिया जाता है।

error: Content is protected !!