September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा नगर में डायरिया का प्रकोप, पाईप लाइन से निकल रहा गंदा पानी, जिम्मेदार कौन!

           

सिसवा बाजार महाराजगंज सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है अब तक डेढ़ दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं इसमें अत्यधिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर भी किया जा चुका है इसके पीछे कहीं न कहीं नगर पालिका परिषद से गंदे पानी टोंटीयों से निकलने वाले गंदे पानी जो घरों में पहुंच रहे हैं कारण है, ऐसे में इस की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है नगर नगर पालिका प्रशासन मुहल्लों में चूना व ब्लिचिंग का छिड़काव कर रहा है।
    बताते चलें कि सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के कई मुहल्लों में नगर पालिका से घरों तक पहुंचाने जाने वाली पाइप लाइन में गंदे पानी की सप्लाई होने से नगर पालिका परिषद के कई वार्डों में लगभग डेढ़ दर्जन से ऊपर लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया जहां से कईयों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
   अभी पिछले दिनों नगर में एक मोबाइल कंपनी द्वारा सड़कों के नीचे केबल बिछाया जाने के दौरान मशीनों से कई जगहों पर नगरपालिका की पाइपलाइन को तोड़ दिया गया और नगरपालिका पूरी तरह चुप्पी साधे रहा, ऐसे में नालियों के पानी पाइप लाइन के सहारे घरों में पहुंचा और लोग स्वच्छ जल समझ कर पीते रहे, इस पर भी नगर पालिका प्रशासन नहीं जागा, जिसका खामियाजा आज नगर के कई वार्डों की जनता को भुगतना पड़ रहा है, और अब डायरिया फैलने के बाद नगर पालिका प्रशासन गहरी से जांग कर नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा रहा है व  टंकी की सफाई की बात कर रहा है।

error: Content is protected !!