September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा नगर पालिका की अलाव व्यवस्था उंट के मुंह मे जीरा, कागज व गत्ते को जला खुद को गर्म करने में लगे लोग

 

सिसवा नगर पालिका की अलाव व्यवस्था उंट के मुंह मे जीरा, कागज व गत्ते को जला खुद को गर्म करने में लगे लोग

       सिसवा बाजार-महराजगंज। कड़ाके की पड़ रही ठंडक में नगर पालिका की अलाव व्यवस्था उंट के मुंह मे जीरा साबित हो रहा है और लोग खुद ही  सड़कों के किनारे पड़े कागज व गत्ते को जला कर किसी तरह आग जला खुद को गर्म करने में लगे हुए है।
       इस समय कड़ाके की ठंडक पड़ रही है ऐसे में नगर पालिका प्रशास द्वारा अलाव की व्यवस्था का दावा तो किया जा रहा है लेकिन वह दावा  फेल नजर आ रहा है, क्यों कि सिसवा नगर पालिका परिषद से पहले जब नगर पंचायत था तो नगर के कुल 14 वार्डों में लगभग 28 से 30 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था होती थी, अब तो 16 ग्राम सभाओं को जोड़ कर नगर पालिका परिषद बना दिया गया और अधिशासी अधिकारी रामदुलार के अनुसार नगर में कल 20 स्थानों पर अलाव जलाया गया था और आज जूड़ने वाले ग्राम सभाओं मे भी अलाव जलाने के लिए गाड़ी भेजी गयी है, आज लगभग 25 से 30 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, ऐसे मे कहा जाए कि नगर पालिका की व्यवस्था उट के मुँह में जीरा साबित हो रही है तो गलत नही होगा, क्यों कि दो दर्जन से ज्यादा टोले तो खेसरारी और सबया में ही होंगे, इस तरह नगर पालिका में जूड़े 16 ग्राम सभाओं के कुल कितने टोले होंगे वहां अलाव की व्यवस्था कौन कराएगा।
   अभी सिसवा नगर के साथ कई प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था ही नही हुयी है तो अन्य चौराहों पर क्या होगा, ऐसे में लोग गत्ते व कागज़, गन्ने के पत्ते जला कर आग तापते नज़र आये।
   इस सन्दर्भ में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राम दुलारे यादव ने कहा नगर में कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है बाकी जगहों पर लोगो के माग पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

error: Content is protected !!