September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिपाही पर दहेज मांगने का लगा आरोप, पत्नी ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

                

सिपाही पर दहेह मांगने का लगा आरोप, पत्नी ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ। विधानभवन के सामने शनिवार को एक विवाहिता ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उसे बचा लिया। इटावा निवासी महिला का आरोप है कि दहेज प्रताडऩा और शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने सिपाही पति पर कार्रवाई नहीं की।
    इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ल ने बताया कि इटावा की महिला ने विधानभवन गेट नंबर एक के पास आत्मदाह का प्रयास किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मियों ने उसे बचा लिया। महिला की शादी अलीगढ़ निवासी पवन कुमार से हुई थी। पवन पुलिस में सिपाही है और शाहजहांपुर में तैनात है। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए पति मानसिक और शारीरिक शोषण करने लगा। उसकी बेटी से भी मारपीट शुरू कर दी। परेशान होकर उसने शाहजहांपुर के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मगर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हजरतगंज पुलिस ने घटना की जानकारी शाहजहांपुर पुलिस को दे दी है।

error: Content is protected !!