September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिपाहियों को चकमा देकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया पाक्सो एक्ट का आरोपी

 

            बाराबंकी । न्यायालय परिसर से गुरुवार की दोपहर पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया।काफी तलाश के बाद आरोपी की पुलिस तलाश नही कर पाई।वहीं न्यायालय परिसर से आरोपी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।                            
        प्राप्त जानकारी के अनुसार मसौली थानाक्षेत्र के सआदतगंज निवासी रेहान पुत्र स्व.इस्माइल के विरुद्ध जहांगीराबाद थानाक्षेत्र की एक किशोरी को भगाकर उसके साथ मे दुष्कर्म का आरोप था उसे जहांगीराबाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने के लिये गुरुवार को लेकर आई थी न्यायालय पंहुचे रेहान ने जहाँगीराबाद थाने के सिपाही तासिम व शिवेंद्र लेकर पंहुचे थे रेहान को न्यायालय में पेश करने से पहले सिपाही को चकमा देकर रेहान फरार हो गया।वहीं रेहान के भागने की जानकारी सिपाहियो को तब हुई जब काफी देर तक रेहान उनके साथ मे नही रहा और दोनों सिपाही उसका इंतजार करते रहे कोर्ट में पेश नही होने पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताई तो उनको भागने का एहसास हुआ तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
   सीओ सिटी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें दोनो सिपाहियों की लापरवाही का मामला निकल कर सामने आ रहा है इसलिए दोनो सिपाहियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!