September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

साल्वर की मदद से परीक्षा पास की और पुलिस में हो गए भर्ती, नौ साल बाद गिरफ्तार

           

  इंदौर। व्यापमं-2011 घोटाले की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) दो सिपाहियों से पूछताछ कर रही है। सिपाहियों ने साल्वर की मदद से परीक्षा पास की और पुलिस में भर्ती हो गए। नौ साल तक नौकरी कर चुके आरोपित पुलिसवाले विभिन्न थानों, अफसरों के बंगलों-कार्यालयों और खुफिया शाखाओं में पदस्थ रह चुके हैं।
   एसटीएफ एडीजी विपिन माहेश्वरी महीनों से लंबित शिकातयों की जंाच कर रहे थे इस दोरान व्यापमं मामले में आवेदनों की पड़ताल की तो पता चला कि सिपाही फर्जी रूप से नौकरी कर रहे हैं। शिकायत के साथ सिपाहियों के फोटो, प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और अंगुलियों के निशान भी पुलिस को मिले थे। एसटीएफ ने अनावेदक जितेन्द्र टांक और राहुल शर्मा से पूछताछ की तो एफएसएल से अंगुलियों के निशान की जांच करवाने भेजे गए। जांच में झूठ पकड़ा गया और दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करना पड़ा।

error: Content is protected !!