हरिद्वार । वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरिता अग्रवाल भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयी। ललतारौ पुल स्थित सपा कार्यालय पर सपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सत्यनारायण सचान ने सरिता अग्रवाल को पार्टी की सदस्यता प्रदान की। सरिता अग्रवाल का स्वागत करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सत्यनारायण सचान ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी के फर्क को समझ चुके कार्यकर्ताओं का भाजपा लगातार मोहभंग हो रहा है। जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।
सपा के महानगर अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने कहा कि भाजपा की दोहरी नीति व झूठे वादों से जनता तंग आ चुकी है। भाजपा में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। भाजपा शासन में आसमान महंगाई आसमान छू रही है। जिसके चलते महिलाओं को रसोई चलाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। चिकित्सा व शिक्षा बहुत महंगी हो गई है। व्यापारियों का व्यापार चौपट हो चुका है। इस बार सभी मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे।
इस मौके पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी साजिद अंसारी, सोम प्रधान, वैभव कुमार, गुलबहार, आशीष राजपूत, देव राणा, अक्षय, तरुण शर्मा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती