सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनावी कार्यालय का आज विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद गणेश शंकर पांडेय ने सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कार्यकर्ता सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में मतदान करने के लिए कमर कस लें, ब्राम्हण समाज से भी अपील किया कि वे सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीताने का कार्य करें, आगामी ३ मार्च को हर बूथ पर जीत दर्ज हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता ऊब चुकी है। महंगाई, बेरोजगार चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पुजीपतियों की सरकार है। यह सरकार किसानों की हितैषी नहीं है। उन्होंने सपा की पूर्व सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील किया।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष, व अन्य पदाधिकारियों के साथ मनोज टिबड़ेवाल, शैलेश सुल्तानिया, रिंकू सिंह, रोशन मद्वेशिया, राधेश्याम कुशवाहा, विश्राम तिवारी, प्रहलाद तिवारी, शिब्बू बनारसी, शैलेश रौनियार सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला