October 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

संपूर्ण समाधान दिवस में आधा दर्जन शिकायतो को हुआ निस्तारण, SDM व CO रहे मौजूद

संपूर्ण समाधान दिवस में आधा दर्जन शिकायतों को हुआ निस्तारण, SDM व CO रहे मौजूद

निचलौल-महराजगंज। शनिवार को सर्किल के सभी थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, थाना निचलौल में एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, तहसील निचलौल व पुलिसउपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस में काफी समय से लंबित आधा दर्जन शिकायतों का निस्तारण किया गया।

सर्किल के सभी थानों को निर्देशित किया गया की विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जमीन संबंधी प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस में रखा जाए । अतः समस्त प्रकरणों में बादी और विपक्षी गण पुलिस के बीपीओ द्वारा बुलाकर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा निस्तारण किया गया।

error: Content is protected !!