मथुरा। शौचालय निर्माण कराने के लिए अब ग्राम प्रधान और सचिव के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने अवगत कराया है कि जनपद मथुरा के सचिव एवं प्रधान की मनमानी पर लगाम लगेगी, लोगों को शौचालय निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पडेगी। अब लाभार्थियों को शौचालय निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

डीपीआरओ किरन चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण अथवा मरम्मत के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। आवेदन घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, साइबर कैफे, कामन सर्विस सेंटर आदि के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लाभार्थी स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद यूनिक रेफरेंस नंबर से आवेदन की स्थिति की ट्रेनिंग व अप्रूवल की स्थिति जान सकते हैं। जनपद व खण्ड विकास अधिकारी के सत्यापन के बाद आवेदन स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा। अधिकारियों द्वारा पात्रता का निर्धारण किया जाएगा।
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University : जानिए कौन हैं गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन