September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

वैवाहिक कार्यक्रम में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, एक युवक झुलसा

           सुलतानपुर। रविवार की रात हलियापुर थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब पंडाल में आग लग गई। वहीं इस अफरातफरी के बीच एक युवक झुलसा भी है। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब कहीं जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया। मिली जानकारी के अनुसार हलियापुर थाना के डोभियारा गांव की है। रविवार की रात गांव निवासी परशुराम यादव पुत्र रामनाथ की पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन था। कार्यक्रम परशुराम के द्वार पर ही आयोजित था इसके लिए बड़ा टेंट लगाया गया था। भंडारी लोग द्वार पर स्थित बड़े छप्पर के नीचे गैस सिलेंडर से भोजन बना रहे थे।
         इसी दौरान सिलेंडर लीक हो गया और आग की लपट उठने लगी। देखते ही देखते लपट की चपेट में पूरा छप्पर आ गया। इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। फिलहाल किसी सूरत रिश्तेदार व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन छप्पर के नीचे रखें भोजन बनाने की सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वही आग बुझाने के दौरान एक युवक खौलते हुए तेल में गिरने के कारण झुलस गया है।

error: Content is protected !!